संदेश

मार्च 7, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्युत धारा किसे कहते है |

  विद्युत धारा किसे कहते है | वैसे Current दुनिया की एक सबसे जरूरत की चीज़ बन गई हो फिर चाहे वह एक तार में flow या प्रवाहित हो रही हो या फिर किसी मोबाइल Circuit में या फिर super computer के heavy circuit में हर जगह इसका use हो रहा है आवेश प्रवाह की दर या मात्रा को Electric current यानि विद्युत धारा कहते है in other words किसी परिपथ या electric circuit में इलेक्ट्रॉन्स का लगातार बहना विद्युत धारा कहलाती है विद्युत धारा को I से दर्शाते है electron theory के अनुसार धारा धनात्मक सिरे से ऋणात्मक सिरे की ओर बहती है Benjamin Franklin ने सबसे पहले इस शब्द का उपयोग किया मान लेते है किसी Circuit यानि परिपथ में Q आवेश t समय के लिए प्रवाहित किया जाता है तो विद्युत धारा I होगी तब इसका सूत्र – धारा I =Q/t धारा = आवेश /समय यानि charge flow होने की rate को electric current कहते है यहाँ पर आवेश यानि charge इलेक्ट्रानों पर होता है जिस दिशा में इलेक्ट्रान गतिमान होते है उसके विपरीत दिशा में धारा बहती है धारा + सिरे से – की ओर flow होती है Electric current का  S.I Unit मात्रक एम्पियर  होता है...

Inductor Kya hai

चित्र
  what is inductor? इंडक्टर क्या है? क्वाइल (Coil)इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट में एक महत्वपूर्ण पुर्जा होता है। हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में आपको यह सहज ही मिल जायेगा। क्वाइल का प्रयोग फिल्ट्रेशन, सिग्नल को बूस्ट करने व छांटने(Sort) के लिए और भी बहुत तरह के काम के लिए किया जाता है। हकीकत में क्वाइल (Coil) एक तार होता है। जो किसी yभी सुचालक पदार्थ का हो सकता है जैसे : ताम्बा, एल्युमीनियम, लोहा इत्यादि। जब इस तार के चारो तरफ कुचालक पदार्थ लगा दिया जाता है। (जिसे इंसुलेशन कहते है।) और इसको किसी आधार या बिना आधार के गोल – गोल लपेट दिया जाता है तो इस प्रकार के बने पुर्जे को Coil कहा जाता है। इसुलेशन इसलिए लगाया जाता है ताकि तार को लपेटने पर शार्ट न हो। करंट तार के सिरे से होकर दूसरे सिरे से ही प्राप्त हो बीच में नहीं। आधार या कोर क्या होता है। what is Core जब क्वाइल को बनाया जाता है तब उसको किसी सुचालक धातु पर लपेटा जाता है तो वह उसका कोर कहलाता है। आयरन या फेराइट के आधार पर लपेटी जाती है तो वह फैराइट कोर या आयरन कोर कहलाती है,यदि तार को बिना किसी कोर या कुचालक पदार्थ पर लपेटते है त...