विद्युत धारा किसे कहते है |
विद्युत धारा किसे कहते है | वैसे Current दुनिया की एक सबसे जरूरत की चीज़ बन गई हो फिर चाहे वह एक तार में flow या प्रवाहित हो रही हो या फिर किसी मोबाइल Circuit में या फिर super computer के heavy circuit में हर जगह इसका use हो रहा है आवेश प्रवाह की दर या मात्रा को Electric current यानि विद्युत धारा कहते है in other words किसी परिपथ या electric circuit में इलेक्ट्रॉन्स का लगातार बहना विद्युत धारा कहलाती है विद्युत धारा को I से दर्शाते है electron theory के अनुसार धारा धनात्मक सिरे से ऋणात्मक सिरे की ओर बहती है Benjamin Franklin ने सबसे पहले इस शब्द का उपयोग किया मान लेते है किसी Circuit यानि परिपथ में Q आवेश t समय के लिए प्रवाहित किया जाता है तो विद्युत धारा I होगी तब इसका सूत्र – धारा I =Q/t धारा = आवेश /समय यानि charge flow होने की rate को electric current कहते है यहाँ पर आवेश यानि charge इलेक्ट्रानों पर होता है जिस दिशा में इलेक्ट्रान गतिमान होते है उसके विपरीत दिशा में धारा बहती है धारा + सिरे से – की ओर flow होती है Electric current का S.I Unit मात्रक एम्पियर होता है...