संदेश

मार्च 15, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनुष्य को करंट क्यों लगता है।

चित्र
सुरक्षा सावधानिया (Safety precautions) क्यों लगता है करंट मनुष्य को - हमारा शरीर भी एक चालक की तरह जोता है जिससे की विधुत आसानी से गुजर सकती है । जब कोई करंट युक्त चालक हमारे शरीर से छु जाता है तो करंट अपना रास्ता शारीर से होते हुए अर्थ तक पूरा करता है । जिस कारण मनुष्य को करंट लगता है । विधुत से सम्बन्धित कार्य करते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि - बिजली का काम करते समय मेन स्विच बंद कर लेना चाहिए ।फेज वायर को हमेशा स्विच से नियंत्रित करना चाहिए ।तारों में जोड़ मजबूत लगा होना चाहिए और इन्सुलेटिड होने चाहिए ।बिजली से लगी आग पर पानी का प्रयोग न करें अपितु रेट का प्रयोग करें ।बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बनडाइऑक्साइड का इस्तेमाल करें ।कार्य करते समय सही औजारों का चयन करें ।करंट वाली जगह नमीदार नहीं होनी चाहिए ।ख़राब तारों का इस्तेमाल न करें ।नंगे पैर बिजली का कार्य नहीं करना चाहिए ।ख़राब उपकरणों का इस्तेमाल न करें ।उपकरणों को प्लग टॉप की सहायता से सॉकेट से जोड़ें ।बैटरी चार्जिंग करते समय पानी में बून्द - बून्द करके तेजाब मिलाएं न कि तेजाब में पानी ।बैटरी चार्जिंग का क...