Voltmeter kya hai
Voltage क्या है
“Voltage, Electric Charge के Flow होने का ऐसा Pressure है जो Power Source से Electric Circuit की तरफ लगता है” Voltage Electric charge यानि आवेश को push करने अथवा धक्का देने का काम करता है Voltage को V से दर्शाते है यही इसका S.I Unit है इसे Electromotive Force EMF भी कहते है Voltage नाम Alessandro Volta ने दिया
Voltage कैसे काम करता है यानि इसका nature कैसा है इसे हम आसानी से समझ सकते है इस Image के द्वारा दो Buckets है जैसे Image में दिख रहा है यह एक पाइप से जुडी हैं एक में पानी भरा जाता है तो यह पानी दूसरी Bucket में भी जाने लगता है और तब तक जाता है जब तक दोनों Buckets बराबर भर नहीं जाती मान लीजिये Buckets में भरा Water, electric charge है यह जिस प्रकार दूसरी बकेट में जाता है जो Pressure लगता है वह Voltage होगा इस Diagram से बहुत कुछ समझा जा सकता है पर अभी Voltage की Pressure से तुलना करना ही बेहतर है इसे Hydraulic analogy कहते है
आशा करता हूं कि आप को आप लोगों को इस पोस्ट से अधिक नॉलेज मिला होगा।़.........
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment me apni bat jarur rakhe