लैड एसिड बैट्री में उत्पन्न होने वाले दोष

 लैड एसिड बैट्री में उत्पन्न होने वाले दोष -




1 सल्फेशन /sulphation
बैट्री के टर्मिनलों में सल्फेट की तह जैम जाती है जिसे सल्फेशन कहते है इससे बैट्री की क्षमता कम हो जाती है । यह दोष बैट्री को अधिक समय तक चार्ज व डिस्चार्ज रखने पर होता है ।

2 बकलिंग / buckling - 
बैट्री की प्लेटों का मुड़ना बकलिंग कहलाता है । यह दोष बैट्री के डिस्चार्ज रखने व अधिक करंट देकर अधिक चार्ज करने से होता है । दोष दूर करने के लिए बैट्री की प्लेटों को बदल दिया जाता है ।

3 sedimentation / सेंडीमेंशन -
 रासायनिक क्रिया के दौरान बैट्री की प्लेटों से इलेक्ट्रोलाइट का कुछ भाग निचे गिर कर बैट्री की तली में निचे एकत्रित हो जाता है जिसे बैट्री की आयु व वोल्टेज कम हो जाती है । यह दोष अधिक करंट व तापमान के कारण होता है इस दोष को दूर करने के लिए बैट्री को खोल कर साफ करके दोबारा फिट करना होता है । इस दोष को दूर करने के लिए बैट्री को ट्रिकल चार्जिंग पर चार्ज किया जाता है ।

4 आन्तरिक शार्ट सर्किट / internal short circuit - 
यदि पॉजिटिव व नैगिटिव प्लेटे बिना किसी बाह्य प्रतिरोध के आपस में मिल जाए तो यह आंतरिक शार्ट सर्किट कहलाता है । इससे बैट्री की वोल्टेज कम हो जाती है तथा बैट्री ओवर हीट हो जाती है । बैट्री को सही करने के लिए बैट्री को खोल कर शार्ट सर्किट के कारण को जान कर बैट्री में सुधर करके बंद करना

मुझे आशा है कि आप लोगों को या पोस्ट अच्छा लगा होगा धन्यवाद.....

टिप्पणियाँ

Popular post

एडी करंट (Eddy Current) क्या है।

फ्लेमिंग नियम और ohm नियम

Inductor Kya hai

विधुत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धान्त

Integrated Circuit IC क्या है