संदेश

मार्च 13, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधुत क्या है

चित्र
  विधुत क्या है।(What is Electricity)  एक ऐसी ऊर्जा जिसके बिना आधुनिक काल में मनुष्य का समस्त जीवन अंधकार मय है । अर्थात नवयुग में बिधुत का एक अपना अहम महत्व है । मनुष्य विधुत का अनेकों प्रकार से इस्तेमाल कर रहा है । विधुत ऊर्जा से ही मनुष्य चौमुखी विकास कर तहा है । हम यहाँ तक कह सकते है कि इस ऊर्जा के बिना मनुष्य का जीवन काल काफी अधूरा है हर स्थान पर हर कार्य में आज इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है । इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी ऊर्जा है जिसे मनुष्य अपनी आँखों से देख तो नहीं सकता परंतु इस ऊर्जा को भली भांती मासूस कर सकता है तथा इसके प्रभावों को पहचान सकता है । विधुत ऊर्जा को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेजाया जा सकता है तथा आसानी से इसे नियन्त्रित भी किया जा सकता है । यह ऊर्जा परमाणुओं में electrons की गड़बड़ी से उत्पन्न होती है । विधुत ऊर्जा का इस्तेमाल हम निम्न रूपों में करते है जैसे कि - प्रकाशीय ऊर्जा ।उष्मीय ऊर्जा ।चुम्बकीय ऊर्जा ।ध्वनि ऊर्जा ।यांत्रिक ऊर्जा । औररासायनिक ऊर्जा इत्यादि

एडी करंट (Eddy Current) क्या है।

चित्र
  एडी करंट (Eddy Current)  जब चुम्बक के दो पोलों के बीच चादर की गोल डिस्क को घुमाया जाता है तो डिस्क में emf उत्पन्न हो जाती है तथा डिस्क में करंट बहने लगता है जोकि अपने उत्पन्न कारण का विरोध करता है परिणाम स्वरूप डिस्क की गति धीमी हो जाती है तथा हीट उत्पन्न होती है । Disadvantages of Edy current - ट्रांसफारमर में एड़ी करंट के कारण गर्मी उत्पन्न होती है जिससे कि दक्षता कम होती है । मोटर में एड़ी करंट के कारण गर्मी उत्पन्न होती है जिससे कि वाइंडिंग का इंसुलेशन ख़राब होता है । ट्रांसफार्मर की कोर में एडी करंट बहने से ऊर्जा हानि होती है । एडी करंट की हानि को रोकने के लिए कोर को लेमिनटेड शीट सा बनाया जाता है । Advantages Eddy current  एडी करंट के आधार पर इंडक्शन भट्टी कार्य करती है । मापन यंत्रों की डंपिंग के लिए एडी करंट का इस्तेमाल किया जाता है । जिससे की मीटर की सुई झटके नहीं मारती और अपनी सही जगह पर आसानी से खड़ी हो जाती है । मुझे आशा है कि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा धन्यवाद....