एडी करंट (Eddy Current) क्या है।

 एडी करंट (Eddy Current) 



जब चुम्बक के दो पोलों के बीच चादर की गोल डिस्क को घुमाया जाता है तो डिस्क में emf उत्पन्न हो जाती है तथा डिस्क में करंट बहने लगता है जोकि अपने उत्पन्न कारण का विरोध करता है परिणाम स्वरूप डिस्क की गति धीमी हो जाती है तथा हीट उत्पन्न होती है ।


Disadvantages of Edy current -
ट्रांसफारमर में एड़ी करंट के कारण गर्मी उत्पन्न होती है जिससे कि दक्षता कम होती है । मोटर में एड़ी करंट के कारण गर्मी उत्पन्न होती है जिससे कि वाइंडिंग का इंसुलेशन ख़राब होता है ।
ट्रांसफार्मर की कोर में एडी करंट बहने से ऊर्जा हानि होती है ।

एडी करंट की हानि को रोकने के लिए कोर को लेमिनटेड शीट सा बनाया जाता है ।

Advantages Eddy current 

एडी करंट के आधार पर इंडक्शन भट्टी कार्य करती है ।
मापन यंत्रों की डंपिंग के लिए एडी करंट का इस्तेमाल किया जाता है । जिससे की मीटर की सुई झटके नहीं मारती और अपनी सही जगह पर आसानी से खड़ी हो जाती है ।


मुझे आशा है कि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा धन्यवाद....

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Comment me apni bat jarur rakhe

Popular post

लैड एसिड बैट्री में उत्पन्न होने वाले दोष

फ्लेमिंग नियम और ohm नियम

Inductor Kya hai

विधुत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धान्त

Integrated Circuit IC क्या है