संदेश

मार्च 19, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेंज लॉ (lenz's law)

चित्र
  लेंज लॉ (lenz's law)  लेंज का नियम बताता है कि क्वाइल में उत्पन्न emf सदा अपने पैदा करने वाले स्त्रोत का विरोध करती है । जब चुम्बकिय पोलों के बीच चालक को घुमाया जाता है तो चालक में चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त अनुसार emf उत्पन्न हो जाती है । यह (emf) विधुत वाहक बल चुम्बकीय पोलों को पीछे धकेलने की कोशिश करता है मुझे आशा है कि आप लोगों को पोस्ट बहुत पसंद होगा