विधुत क्या है
विधुत क्या है।(What is Electricity)
एक ऐसी ऊर्जा जिसके बिना आधुनिक काल में मनुष्य का समस्त जीवन अंधकार मय है । अर्थात नवयुग में बिधुत का एक अपना अहम महत्व है । मनुष्य विधुत का अनेकों प्रकार से इस्तेमाल कर रहा है । विधुत ऊर्जा से ही मनुष्य चौमुखी विकास कर तहा है । हम यहाँ तक कह सकते है कि इस ऊर्जा के बिना मनुष्य का जीवन काल काफी अधूरा है हर स्थान पर हर कार्य में आज इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है । इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी ऊर्जा है जिसे मनुष्य अपनी आँखों से देख तो नहीं सकता परंतु इस ऊर्जा को भली भांती मासूस कर सकता है तथा इसके प्रभावों को पहचान सकता है । विधुत ऊर्जा को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेजाया जा सकता है तथा आसानी से इसे नियन्त्रित भी किया जा सकता है । यह ऊर्जा परमाणुओं में electrons की गड़बड़ी से उत्पन्न होती है ।
विधुत ऊर्जा का इस्तेमाल हम निम्न रूपों में करते है जैसे कि -
प्रकाशीय ऊर्जा ।उष्मीय ऊर्जा ।चुम्बकीय ऊर्जा ।ध्वनि ऊर्जा ।यांत्रिक ऊर्जा । औररासायनिक ऊर्जा इत्यादि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment me apni bat jarur rakhe