AC और DC मे अन्तर क्या है।

 A.C के लाभ -


1. AC को 400 kV तक ट्रांसमिट किया जा सकता है ।2. ट्रांसफार्मर का प्रयोग करके वोल्टेज को आवश्यकता अनुसार कम या अधिक किया जा सकता है ।3. AC बहुफेज होने के कारण अत्यधिक लाभकारी है ।4. किफायती है । कम खर्च पर अधिक लाभ प्रदान करने वाली है ।5. AC बहु फेज़ मोटरें सेल्फ स्टार्ट होती है ।
AC  केे लाभ
1. AC का बैटरी चार्जिंग में इस्तेमाल नहीं हो सकता है ।2. AC सिंगल फेज मोटरें सेल्फ स्टार्ट नहीं होती ।3. AC सप्लाई में लीकेज का खतरा अधिक रहता है ।4. ए.सी धारा में कम्पन्न होता है । बहुत से उपकरणों में कम्पन्न के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता ।5. ए.सी. धरा से एलेक्ट्रोप्लेटिंग नहीं की जा सकती ।6. ए. सी में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता ।





D.C के लाभ -

1. DC में फ्रीक्वेंसी नहीं होती ।2. डी सी में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है ।3. DC का प्रयोग बैटरी चार्जिंग के लिए किया जा सकता है ।4. DC का प्रयोग इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए किया जाता है ।

D.C की हानियां -1. डी सी सप्लाई बहुत महगी पड़ती है ।

2. DC जनरेटर की आउटपुट कम होती है ।3. DC में ट्रांसफार्मर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।4. डी.सी धरा 650 volt से अधिक पैदा नहीं की जातीहै।

टिप्पणियाँ

Popular post

एडी करंट (Eddy Current) क्या है।

लैड एसिड बैट्री में उत्पन्न होने वाले दोष

फ्लेमिंग नियम और ohm नियम

Inductor Kya hai

विधुत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धान्त

Integrated Circuit IC क्या है