बैटरी की चार्ज अवस्था की जांच करना

 बैटरी की चार्ज अवस्थाएं (Charged Conditions of a Battery

लेड एसिड बैटरी की चार्ज अवस्थाओं को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जाता है।



पूर्ण चार्ज अवस्था (Full charge Condition) 

इस अवस्था  मैं बैटरी का आईएमएफ 2.2 वोल्ट प्रति सैल तथा उसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1.25 से 1.28 के बीच होता है ।इसके अतिरिक्त पूर्ण चार्ज अवस्था में बैटरी के होल से गैस के बुलबुले लगातार रूप से निकलते हैं।


अर्ध चार्ज अवस्था(Half charge Condition) 

इस अवस्था में बैटरी का EMF 2.0 से 2.15 वोल्ट प्रति सैल तथा उसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1.20 से 1.25 के बीच होता है। इसके अतिरिक्त इस अवस्था में बैटरी के होल से गैस के बुलबुले कब निकलते हैं।

डिस्चार्ज अवस्था(Discharged Condition) 

इस अवस्था में बैटरी का विद्युत वाहक बल 2.0 वोल्ट प्रति सैल से कम होता है ।तथा उसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1.18 या इससे कम होता है। इसके अतिरिक्त ,इस अवस्था में बैटरी के होल से बोले नहीं निकलते हैं।

"बैटरी की चार्ज अवस्था की जांच हाइड्रोमीटर द्वारा नापा जाता है।



टिप्पणियाँ

Popular post

एडी करंट (Eddy Current) क्या है।

लैड एसिड बैट्री में उत्पन्न होने वाले दोष

फ्लेमिंग नियम और ohm नियम

Inductor Kya hai

विधुत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धान्त

Integrated Circuit IC क्या है