बैटरी की चार्ज अवस्था की जांच करना
बैटरी की चार्ज अवस्थाएं (Charged Conditions of a Battery)
लेड एसिड बैटरी की चार्ज अवस्थाओं को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जाता है।
पूर्ण चार्ज अवस्था (Full charge Condition)
इस अवस्था मैं बैटरी का आईएमएफ 2.2 वोल्ट प्रति सैल तथा उसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1.25 से 1.28 के बीच होता है ।इसके अतिरिक्त पूर्ण चार्ज अवस्था में बैटरी के होल से गैस के बुलबुले लगातार रूप से निकलते हैं।
अर्ध चार्ज अवस्था(Half charge Condition)
इस अवस्था में बैटरी का EMF 2.0 से 2.15 वोल्ट प्रति सैल तथा उसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1.20 से 1.25 के बीच होता है। इसके अतिरिक्त इस अवस्था में बैटरी के होल से गैस के बुलबुले कब निकलते हैं।
डिस्चार्ज अवस्था(Discharged Condition)
इस अवस्था में बैटरी का विद्युत वाहक बल 2.0 वोल्ट प्रति सैल से कम होता है ।तथा उसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1.18 या इससे कम होता है। इसके अतिरिक्त ,इस अवस्था में बैटरी के होल से बोले नहीं निकलते हैं।
"बैटरी की चार्ज अवस्था की जांच हाइड्रोमीटर द्वारा नापा जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment me apni bat jarur rakhe