चुम्बक कितने प्रकार के होते है।

चुम्बक कितने प्रकार के होते है। 

चुम्बक दो प्रकार के होते है। 

A. Natural magnet - 

प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले चुम्बक को अर्थात प्रकृति से मिलने वाले चुम्बक को प्राकृतिक चुम्बक कहते है । तथा इसे लोड स्टोन के नाम से जाना जाता है यह लोहे के छोटे छोटे कणों को अपनी और आकर्षित करने की शक्ति रखता है तथा नाविकों द्वारा दिशा देखने के कार्य में उपयोग किया जाता है ।




B. Artificial magnet 
कृत्रिम चुम्बक - वह चुम्बक जो मानव द्वार निर्मित हो कृत्रिम चुम्बक कहलाते है कृत्रिम चुम्बक दो प्रकार के होते है । permanent magnet and temporary magnet

1.Permanent magnet 
स्थाई चुम्बक - वह चुम्बक जिनमे चुम्बकीय गुण लंबे समय तक विद्यमान रहे यह चुम्बक विभिन्न विभिन्न आकारों में बनाये जाते है जैसे - बार मैगनेट, यू शेप मैगनेट, नीडल मैगनेट तथा हार्स शू मैगनेट ।



2.Temporary magnet 
अस्थाई चुम्बक - वह चुम्बक जिनमें चुम्बकीय गुण केवल कुछ समय के लिए ही विद्यमान रहते है अस्थाई चुम्बक कहलाता है । इन चुम्बकों को विधुत चुम्बक भी कहा जाता है यह नर्म लोहे पर इनैमलड तार लपेट कर तार में विधुत धरा गुजारने पर बनता है 

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं

 धन्यवाद......






टिप्पणियाँ

Popular post

एडी करंट (Eddy Current) क्या है।

लैड एसिड बैट्री में उत्पन्न होने वाले दोष

फ्लेमिंग नियम और ohm नियम

Inductor Kya hai

विधुत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धान्त

Integrated Circuit IC क्या है