हैलोजन लैम्प क्या है।
हैलोजन लैम्प क्या है।
संरचना (Construction)
इसमें क्वाट्ज से बनी लम्बी व पतली नली में टंगस्टन का क्वायल्ड फिलामेंट स्थापित किया जाता है। क्वार्टज से बनी नली उच्च तापमान से सकती है
विशेषताएं(Characteristics)
1. लैम्प की दक्षता 25से 35 ल्यूमन प्रति वाट होती है।
2. इस्लाम की कार्यकारी आयु सामान्य लैंप की तुलना में दोगुनी होती है।
3. यह लैंप तीव्र , एक समान तथा लगातार प्रकाश उत्पन्न करता है
4. इस लैंप की दीवारें काली नहीं पड़ती ।
5. इसे फ्लड लाइट लैम्प (floor light lamp) भी कहते हैं।
6. ये लैम्प प्रायः230 V से 250 V ए.सी. पर कार्य करने के लिए 300W,500W व 1000W क्षमता में बनाई जाती है।
7. लैंप के फिलामेंट की दीर्घायु के लिए इस लैम्प को क्षैतिज स्थिति में स्थापित किया जाना चाहिए।
8. जहां तक संभव हो प्रत्येक लैंप के साथ पृथक 6 एंपियर एचआरसी फ्यूज प्रयोग करना चाहिए।
उपयोग(Use)
हैलोजन लैम्प स्टेडियम,हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, प्रदर्शनी मैदानों ,स्विमिंग पूल ,गोदामों ,तथा वाहनों की हेडलाइट में प्रयोग किया जाता है।
मुझे आशा है कि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा धन्यवाद....
Link-https://electricalmanish.blogspot.com/2022/03/transistor-kya-hai.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Comment me apni bat jarur rakhe